झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 01701/01702 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक, 01707/01708 जबलपुर-अटारी साप्ताहिक व 01709/01710 जबलपुर-अटारी साप्ताहिक विशेष गाडिय़ों के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जा रहा है।
इसके तहत 01707/01708 जबलपुर-अटारी (साप्ताहिक) विशेष एक्सप्रेस गाड़ी (वाया मालखेड़ी) का संचालन तय कर दिया गया है। जबलपुर से 01707 प्रति मंगलवार 7 से 28 जनवरी तक 4 फेरे लेगी। अटारी से 01708 प्रति बुधवार 8 से 29 जनवरी तक 4 फेरे लेगी। इस गाड़ी में एसएलआर/डी-2, सामान्य श्रेणी 4, स्लीपर श्रेणी -11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-1 सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
01709/01710 जबलपुर-अटारी (साप्ताहिक) विशेष एक्सप्रेस गाड़ी (वाया बीना) का संचालन तय कर दिया गया है। जबलपुर से 01709 प्रति शनिवार 4 से 25 जनवरी तक 4 फेरे लेगी। अटारी से 01710 प्रति रविवार 5 से 26 जनवरी तक 4 फेरे लेगी। इस गाड़ी में एसएलआर/डी-2, सामान्य श्रेणी 4, स्लीपर श्रेणी-11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-1 कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।