झांसी। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए 04187/04188 झांसी-वेरावल (सोमनाथ) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। ट्रेन 04187/04188 झांसी-वेरावल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक गाड़ी झांसी से प्रति बुधवार 10 अप्रैल से 26 जून 19 तक 12 फेरे चलेगी। वहीं वेरावल से झांसी के लिए प्रति शुक्रवार 12 अप्रैल से 28 जून तक 12 फेरे चलेगी। यह ट्रेन झांसी से बुधवार को शाम 7.52 बजे चलेगी जो कि दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैण्ट, मथुरा, अलवर, बांदीकुईं जंक्शन, दौसा, गांधी नगर, जयपुर, फु लेरा ज, कुचमान सिटी, मकराना ज, मेरता रोड, गोटन, जोधपुर, भगत की कोठी, लुनी, समधरी, मोकलसर, जेलर, मारवार, रानीवारा, धनेरा, भिल्डी, मेहसाना, विरामगम, सुरेन्द्र नगर, भक्ति नगर, जेतलसर, जूनागढ़ होती हुई वेरावल पहुंचेगी। उसके बाद शुक्रवार को इसी रुट से सुबह 6.35 बजे बेरावल से वापसी होगी।