शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे पिता की मौत, मां घायल
झांसी। पुत्र के विवाह की खुशियों के बीच अचानक उस समय मातम पसर गया जब गृह स्वामी की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी घायल है। पति-पत्नी अपने पुत्र की शारी के कार्ड वितरित कर वापस घर लौट रहे थे।
इन्द्रा नगर उरई निवासी ४५ वर्षीय द्वारका प्रसाद पुत्र गुलजारीलाल के पुत्र सोनू की आगामी १६ अपै्रल को शादी है। चूंकि उसका बहनोई सूरज सिंह पुलिस विभाग में है तथा परिवार सहित हंसारी में रहता है। इसलिए बहनोई को निमंत्रण कार्ड देने के लिए वह अपनी पत्नी माया देवी को साथ में लेकर मोटरसाइकिल से झांसी के हंसारी में रहने वाले बहनोई के घर आया। हंसारी से उसे चिरगांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाना था, इसलिए आज सबेरे द्वारका अपनी पत्नी माया को साथ में लेकर मोटरसाइकिल से चिरगांव के लिए रवाना हुआ। जब मोटरसाइकिल सवार कोछाभांवर तिराहा पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज गति से जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दम्पति घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दम्पति को लेकर मेडिकल कालेज आये। जहां जांच उपरान्त चिकित्सक ने घायल द्वारका प्रसाद को मृत घोषित कर दिया तथा माया देवी को भर्ती कर लिया।