झांसी। 07 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – खजुराहो रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों, नई संरचनाओं, यात्री सुविधाओं एवं रेलवे परिचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन से हुई, जहां श्री सिन्हा ने स्टेशन पर उपलब्ध आवश्यक यात्री सुविधाओं, संरक्षा उपकरणों एवं संचालन व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इसके पश्चात उन्होंने उदयपुरा साइडिंग और उदयपुरा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नवस्थापित कोर्ड लाइन और मेन लाइन पर स्थित न्यू स्टेशन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद निरीक्षण क्रम में खरगापुर, टीकमगढ़ और छतरपुर स्टेशनों का भी दौरा किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरचना निर्माण कार्यों और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

अगले चरण में दूरियागंज स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जहां बुनियादी सुविधाओं एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। अंत में, श्री सिन्हा ने खजुराहो रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा बैठक की।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने खजुराहो स्टेशन पर नवनिर्मित हॉलिडे रूम और नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इन नई सुविधाओं से न केवल रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि स्टेशन की कार्यक्षमता एवं सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी।

इस व्यापक निरीक्षण अभियान में वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रिजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर रश्मि गौतम सहित, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्रियों की सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने एवं रेलवे परिचालन को और सुगम बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।