झांसी । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झांसी स्टेशन के आर आर आई पावर केबिन जहां से झांसी के समस्त परिचालन कार्य सम्पादित किये जाते हैं पर महिला शक्ति रेनु डिप्टी एस एस आर आर आई इंचार्ज, गरिमा तिवारी डिप्टी एस एस ब्लॉक आपरेशन, राजकुमारी डिप्टी एस एस पैनल संचालन, रुखसार डिप्टी एस एस एरिया कंट्रोल, प्रियंका श्रीवास्तव डिप्टी एस एस इंडोर के रूप में दिन शिफ्ट में समस्त परिचालन कार्य का सकुशल संचालन किया गया।

इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक अजय दुबे एवं स्टेशन प्रवन्धक अशोक सिंह द्वारा कार्यरत महिला स्टेशन मास्टर्स को पुष्पगुच्छ एवम बैच प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।