झांसी । सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने गुरुवार को मिशन गेट से अपने जनसंपर्क का श्रीगणेश करते हुए कहा कि मैं रहूं न रहूं मगर झांसी में लव जिहाद नहीं हो पाएगा । वीरांगना की धरती पर हमने हर हाल में बहन बेटियों का सम्मान बनाए रखा है ।
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने कहा कि बहुसंख्यक व अल्पसंख्यक सभी का सम्मान का ध्यान भाजपा ने दिया है । सभी वर्गों और धर्मों का सम्मान भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता व नेता करते हैं । योगी सरकार की पुनः ताजपोशी होने पर झाँसी के युवाओं के हाथ में टैबलेट – स्मार्टफोन होंगे। युवाओं को रोजगार संकल्प के साथ दिया जाएगा, यह संकल्प भाजपा ने लिया है ।
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के साथ मण्डल अध्यक्ष नगेन्द्र पाल, नितेश तिवारी,विशाल ठाकुर,ऋषिकेश नायक,शिवा नौराही , के नेतृत्व मे मिशन कंपाउंड, गोंदू कंपाउंड ,चित्रा चौराहा, ग्वालटोली, सेवाराम आयल मिल ,सर्किट हाउस मुख्य रोड, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जैन नर्सिंग होम होते हुये मनु विहार क्षेत्र मे बृहद जनसंपर्क किया । इस दौरान चित्रा चौराहे पर पहुंचते ही सबका मालिक एक पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया । इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का प्रीति जनरल स्टोर चौराहे पर सेक्टर संयोजक इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव, प्रशांत पाठक, दुष्यंत चतुर्वेदी, नितेश तिवारी आदि ने माल्यार्पण व तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया । गोदू कंपाउंड में सभासद सरोज गोकुल गोकुल दुबे के निवास पर भव्य स्वागत किया गया चित्रा चौराहे पर सभासद राजेश त्रिपाठी ने दल बल के साथ स्वागत किया ।
लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचते ही भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी के श्री चरणों में मत्था टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद भाजपा नेता सुनील सक्सेना और उनकी टीम ने भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का भव्य स्वागत किया । मनु बिहार में भारत माता के जोशीले नारों से वातावरण गूज़ गया । वहीं भाजपा नेता शिवा नौराई व धीर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत कर पुष्प वर्षा की ।
सिविल लाइन जैन नर्सिंग होम क्षेत्र में पूर्व पार्षद स्वर्गीय आनंद मोहन मिश्रा के आवास पर उनके परिवार ने स्वागत किया । वहीं व्यापारी नेता धीर सिंह राठौर, पवन सरावगी ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया ।
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा जैसे ही एप्टेक कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे तो वहां महिला शक्ति मुकेश गुप्ता व रजनी गुप्ता के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया । मनु विहार में व्यापारी नेता मनमोहन गेड़ा, संदीप जायसवाल, नीलम ड्रेसेस के संचालक सुजीत अग्रवाल ने भव्य स्वागत किया । इस मौके पर सभासद सरोज गोकुल दुबे, सभासद राजेश त्रिपाठी ,सभासद लखन कुशवाहा ,रानू देवलिया, देवेंद्र पिपरईया, सत्येंद्र तिवारी, विकास यादव, शिवा यादव, आदित्य तिवारी, प्रदीप मिश्रा, गब्बर, यीशु श्रीवास्तव, धुर्व नौराही ,अंकित शिवहरे ,सुनील सक्सेना ,सुनील झा, अंसित गुप्ता, अरुण झा, विहिप नेता दिलीप गुप्ता, दीपक सरावगी , पवन सराव गी, अनिल तिवारी, राजबहादुर त्रिपाठी ,विशाल ठाकुर, शिवा ठाकुर, राम सहाय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन गेंडा, गहोई समाज के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, श्रेष्ठ साहू, अनिल अग्रवाल, भूपेंद्र शाह, राजेश पाल, , संजीव पांडे, नीरज सिंह, सी.ए जयंत जैन, महेश कुशवाहा, सुनील सक्सेना, सुनील इलेक्ट्रॉनिक, अनिल सक्सेना, राजीव चौहान, प्रदीप गुप्ता, कमल सहगल, उत्कर्ष जैन, आलोक कनकने, रोहित गुर्जर, कनाल सूरी, तुषार अरोरा, विवेक अवस्थी, अमित अवस्थी, संकल्प अग्रवाल ,तरुण साहू, विनीत अरोरा, नितेश शर्मा, श्यामू अहिरवार, यश मिश्रा, जितेंद्र गुर्जर, बालजी गुर्जर, आशीष तिवारी, व्यापारी नेता संजय पटवारी, प्रवीण शिवहरे, दीपक साहू, अशोक अग्रवाल, सुयांस ,देवेश सहित सैकड़ो नौजवान उपस्थित रहे ।

आशीर्वाद व पन्ना प्रमुखों की दम पर जीतेगी भाजपा : रवि शर्मा
झांसी मोदी- योगी के विकास मंत्र के अभियान को हम जन-जन की चौखट तक पहुंचाना है । अन्य दलों के पास कुछ नहीं है । हमारे पास जन आशीर्वाद के साथ साथ पन्ना प्रमुख जैसे सेनापति हैं , जिनके दम पर भाजपा हर गली हर घर में है । उक्त विचार भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने सीपरी बाजार क्षेत्र में एक विवाह घर में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में व्यक्त किया ।

मंच पर उपस्थित विधानसभा प्रभारी नाबाब सिंह जादौन, विस्तारक यस मिश्रा, मण्डल प्रभारी संजय दुबे ने विचार व्यक्त किए। समाजवादी पार्टी छोड़कर आए पूर्व पार्षद बाल स्वरूप साहू एवं गुलाब देवी साहू,भा.ज.पा. में शामिल हुये । सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष और ऋषि सेनी ने की। संचालन राकेश शिवहरे व आभार पंकज शुक्ला ने व्यक्त किया। इस मौके पर प्रेम साहू, पूर्व पार्षद नीलू, दिनेश प्रताप सिंह, रजनी सेंगर, डॉक्टर कुबेर मिश्रा, विद्या दुबे, अनिल सूड़ेले ,संजीव तिवारी, कमलेश साहू, अमित श्रीवास्तव, संजीव पटेरिया, आर.सी . शुक्ला, रविंद्र सोलंकी, पुष्पा दुबे ,नवनीत दीक्षित, संदीप सिंह, रामबाबू नन्ना, प्रदीप सरावगी, नंदकिशोर भीलवाड़ा, बालमुकुंद अग्रवाल,विशाल रायकवार, संजय दुबे ,पुष्पेंद्र सिंह, महेश कनोजिया ,आशीष तिवारी,गौरव खटीक,रोहित दिर्वेदी ,चंद्रप्रकाश ,गोविंद शर्मा,अनिल बाबेले ,मंजुल शर्मा ,सत्यकान्त पुरोहित आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।