झांसी। रेल मंडल एवं कारखाना भ्रमण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पौधा सौंप कर उनका स्वागत किया एवं 22 सूत्री ज्ञापन भी प्रस्तुत कर समस्याओं के निराकरण की अपेक्षा की।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से झांसी वर्कशॉप में नौकरी से बाहर चल रहे कर्मचारियों को वापस सेवा में लेने, दो दिन की कटौती का भुगतान करने, यूनियनों का चंदा बंद करने, रनिंग कर्मचारियों को 13-11 -24 को जारी आदेश लागू करने, रिक्त पदों को भरने, 12 घंटे की जगह 8 घंटे ड्यूटी करने, टीआरडी AC शेड, डीजल शेड में यूनिफार्म देने, कारखाना में हेल्पर की पद भरने, म्युचुअल एवं आनरिक्वेस्ट स्थानांतरण को करने, सेफ्टी उपकरण समय से उपलब्ध कराने, दिव्यांग कर्मचारी को नोशनल प्रमोशन देने, कारखाना में चेंजिंग रूम बनवाने, सभी कर्मचारियों को पूरा यात्रा भत्ता भुगतान करने, रेलवे आवासों में सर्व सुविधायुक्त व्यवस्था करने, इलेक्ट्रिकल विभाग का कार्य मैकेनिकल विभाग की जगह इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा ही करवाए जाने आदि विषय शामिल थे।

ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से विभाग प्रमुख बीएमसी के चतुर्वेदी, महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, मंडल मंत्री एके शुक्ला, कारखाना मंत्री दयानिधि मिश्रा, हेमंत नायक, मनीष खरे, सत्यवर्त आर्य, संजीव वर्मा, आर के ठकुरानी, निसार खान, संतोष राठौड़, पंकज देवघर, रमेश मीणा, संदीप दत्त, मोहित, सर्वेश शर्मा, आनंद यादव, रविकांत अग्निहोत्री, नीरज श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।