घबराई पत्नी ने बेटी के साथ खुद को कमरे में बंद किया
झांसी । शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी वाले क्षेत्र सूजें खां खिड़की बाहर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गालियां देते हुए भाजपा नेता के घर पर फायरिंग व पथराव करने से दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से करीब 30 खोखे मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर अचानक 6 से अधिक बदमाश सूजे खां खिड़की बाहर निवासी भाजपा नेता नरेंद्र कुशवाह के घर पहुंचे और गालियां देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। यह देख कर दहशत में आई नरेंद्र की पत्नी ने घर के बाहर खेल रही एक साल की अपनी बेटी को किसी तरह वहां से लेकर अदंर भागी और जान बचाई। इस दौरान हमलावारों ने पथराव भी किया और चले गए। गनीमत रही कि भाजपा नेता कुछ समय पहले ही घर से किसी काम से बाजार के लिए निकला था।
बताया गया है कि रास्ते में कमेंट करने पर नरेंद्र का पंकज के साथ विवाद हो गया था। राहगीरों के समझाने पर पंकज कहीं और चला गया, जबकि नरेंद्र अपने घर आ गया और कुछ देर रुकने के बाद नरेंद्र बाजार चला गया। इसी बीच कुछ असलहाधारी बदमाश नरेंद्र के घर पहुंचे और फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुन नरेंद्र की पत्नी अनीता कुशवाह ने अपनी एक साल की बेटी को लेकर खुद को कमरे में बंद लिया।
सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया ने कि घटना को अंजाम देने वाले पांच नामजद पंकज, अतर सिंह कुशवाह, सनी कुशवाह, मन्नू कुशवाह और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।











