झांसी । बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा की बैठक केन्द्रीय कार्यालय सिविल लाईन में मोर्चा के केन्द्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि 23 मार्च को बुन्देलखण्ड काॅलेज, झाँसी प्रबंध समिति का चुनाव होने जा रहा है जबकि पूर्व में 8 फरवरी को पत्र लिखकर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा उस समय का चुनाव को स्थगित कर दिया गया था । जिसको लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने आदेश पारित किया कि विश्वविद्यालय के आदेश पर रोक लगाते हुये, निर्देश दिये कि 4 हफ्ते के अन्दर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय काउन्टर एफिडेविट प्रस्तुत करें तत्पश्चात बुंदेलखंड महाविद्यालय अपना पक्ष रखे, अगली तारीख 28 अप्रैल 2025 नियत की गई है लेकिन शिक्षा माफियाओं द्वारा हाई कोर्ट द्वारा यूनिवर्सिटी को दिए गए समय को नजर अंदाज करते हुए जानबूझकर 23 मार्च को चुनाव कराने की तारीख निर्धारित कर दी। श्री भार्गव ने कहा कि बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा उक्त होने वाले अनैतिक चुनाव को पुरजोर विरोध करेगा।
बैठक में केन्द्रीय संगठन महामंत्री अंचल अड़जरिया, ग्यासी लाल केन्द्रीय अध्यक्ष (अनु0जाति जनजाति मोर्चा), नाथूराम रायकवार के0अध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), सिद्धार्थ दुबे जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), अरविन्द सक्सेना उपाध्यक्ष (बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ), गौरव बंसल, संतोष खरैरा केन्द्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा जाति प्रकोष्ठ, जुगेन्दर सिंह केन्द्रीय महामंत्री (बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ), ज्योति श्रीवास केन्द्रीय महामंत्री (महिला प्रकोष्ठ), रोहित मोहित कनकने, हरिराम बाबू रायकवार, कुनाल पचैरी, अशोक कुमार तिवारी, सोनू ठाकूर, के0के0नामदेव, सचिन दुबे, नीतेश झा, आदि उपस्थित रहे। संचालन संतोष त्रिवेदी ने किया। आभार बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा (युवा प्रकोष्ठ) के केन्द्रीय महामंत्री इं0 रितेश साहू ने व्यक्त किया।