झांसी | भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र खरे के निर्देशन व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्तान आब्दी एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता , प्रदेश सचिव पुनीत श्रीवास्तव की प्रबल संस्तुति पर जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए झांसी निवासी प्रदीप वर्मा को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि फर्जी तरीके से पत्रकारों को झूठे मुकदमे में अभद्र व्यवहार, उत्पीड़न रोकने तथा पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर सदैव तत्पर रहूंगा। संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से संगठन के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगा। सभी सुभचिन्तकों ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष प्रदीप वर्मा को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।