एसएसपी आफाक अहमद भी विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित 

झांसी। भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन का उत्पादन करने वाले वैगन वर्कशॉप, झांसी ने प्रयागराज में आयोजित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 में कारखाना दक्षता शील्ड दुबारा जीतने का गौरव प्राप्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा को दक्षता शील्ड सौंपी। इस अवसर पर प्रधान मुख्य यांत्रिक इजीनियर अनिमेश कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही व्यक्तिगत रूप से रेल कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आफाक अहमद को वैगन डम्पिंग के क्षेत्र नया कीर्तिमान स्थापित करने को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 हेतु अनुसंशित किये जाने पर विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया।

विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह प्रयागराज में उद्घोषक के रूप में अभूतपूर्व प्रर्दशन के लिये सीनियर सेक्शन इंजीनियर और यार्ड प्रभारी आफाक अहमद को महाप्रबंधक द्वारा नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

रेल कारखाना में दक्षता शील्ड और राजभाषा शील्ड के मिलने से कर्मचारियों में उल्लास का वातावरण है। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि झॉसी कारखाना ने गुणवत्ता और उत्पादन को सर्वोपरि माना है।

वैगन वर्कशॉप ने सर्वाधिक वैगन का उत्पादन कर नये कीर्तिमान का सृजन किया है। साथ ही कडेम वैगन की डम्पिंग के क्षेत्र में भी अब तक की सर्वश्रेष्ठ डम्पिंग लगातार जारी है जिसे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी।