आरपीएफ आगरा मण्डल को सुरक्षा शील्ड व प्रयागराज मण्डल को यात्री सुरक्षा शील्ड मिली
प्रयागराज । आरपीए्फ क्षे0प्र0केन्द्र सूबेदारगंज प्रयागराज के प्रागंण में आयोजित समारोह में महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/उ0म0रे0 अमिय नन्दन सिन्हा के द्वारा वर्ष-2024 में अतुलनीय व सराहनीय कार्य करने वाले 68 अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इनमें 11 निरीक्षक, 05 उप निरीक्षक, 09 सहायक उप निरीक्षक, 04 लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी व अन्य शामिल रहे।
महानिरीक्षक आरपीएफ के द्वारा समारोह के दौरान बल सदस्यों को वर्ष 2024 में किये गये सराहनीय कार्यो को करने के लिए सम्मानित करने के साथ-साथ बल सदस्यों को भविष्य में भी और अधिक कठिन परिश्रम, लगन व ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी के कर्तव्यों को निभाने का मंत्र दिया गया।
उक्त समारोह के साथ-साथ अपरान्ह में उ0म0रे0 मुख्यालय के प्रागंण में महाप्रबन्धक उ0म0रे0 का पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ/उ0म0रे0 श्री अमिय नन्दन सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में वर्ष-2024 में सभी मानकों पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए आगरा मण्डल को सुरक्षा शील्ड-2024 व यात्री सुरक्षा अपराधों में विशेष सराहनीय कार्य के लिए प्रयागराज मण्डल को यात्री सुरक्षा शील्ड-2024 महाप्रबन्धक/उ0म0रे0 द्वारा प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।










