पूर्व में छह सटोरिए हो चुके गिरफ्तार, 34 हजार नकदी सहित मोबाइल, लैपटॉप बरामद
झांसी। बुंदेलखंड का आनलाइन सट्टा किंग धर्मेंद्र साहू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, नकदी बरामद कर लिया है। धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर के प्रयास में था। इसके पूर्व उसके गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बुधवार को आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने गोकुलपुरी कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर एक मकान में छापा मारकर फरार आनलाइन सट्टा सरगना नगरा निवासी निवासी धर्मेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया सरगना धर्मेंद्र साहू tvspro99.com पर सट्टा बुकिंग करते है और यह गिरोह मध्य प्रदेश के जिला इंदौर निवासी शुभम् गुप्ता ने इन्हें आईडी बना कर दी थी। साथ ही इस गिरोह को झांसी में रहकर पूरे बुंदेलखंड में संचालित धर्मेंद्र साहू करता था। जो पिछले दिनों पकड़े गए आईपीएल सट्टे के दोनों गिरोह का सरगना था। जिसे आज पकड़ लिया गया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 34200 रुपए, लैपटॉप, टीवी, पेन, डायरी आदि दस्तावेज बरामद कर लिए है।
इसके पूर्व पुलिस इसके गिरोह के छह गुर्गे एसएम टावर निवासी अभिषेक राय, शिवाजी नगर गल्ला मंडी रोड निवासी सोमेश राय, चिरगांव निवासी दीपेश राजपूत, बबीना के खैलार निवासी निष्कर्ष चतुर्वेदी, नगरा निवासी राजू झा को पूर्व में गिरफ्त कर जेल भेज चुकी है।











