• बीएचईएल के अधिकारियों ने दिया कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण
    झांसी। रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रेक्शन) घनश्याम सिंह ने आज बीएचईएल झांसी इकाई का दौरा किया और बीएचईएल के२.५ मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने वर्तमान वित्त वर्ष हेतु रेलवे के लिए डब्ल्यूएजी-९ लोको की आपूर्ति के संदर्भ में विनिर्माण एवं तत्सम्बन्धी मशीन, उपकरण एवं तकनीकी संसाधनों आदि के विषय में इकाई प्रबंधन के साथ विचार विमर्श किया। इस अवसर पर भेल अधिकारियों द्वारा झांसी इकाई के विनिर्मित विभिन्न उत्पादों की वर्तमान स्थिति एवं तत्सम्बन्धी कार्य योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
    उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लोको उत्पाद सम्बन्धी अद्यतन उत्पादन योजना, विनिर्माण तकनीक, संसाधनों की उपयोगिता, रणनीति एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ प्रौद्योगिकी विस्तार के परिपे्रक्ष्य में विस्तृत चर्चा की। सदस्य ने भेल प्रबन्धन एवं इकाई के सभी कर्मचारियों की कार्यक्षमता, श्रम, निष्ठा एवं समर्पण की प्रशंसा करते हुये कम्पनी प्रगति की समीक्षा की एवं रेलवे द्वारा प्रदत्त कार्यादेश तथा विकास परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करने पर बल दिया।
    बैठक में कार्यपालक निदेशक श्रीदीक्षित ने रेलवे द्वारा प्रदत्त कार्यादेशों के परिप्रेक्ष्य में निर्धारित उत्पादन लक्ष्य की अद्यतन स्थिति एवं इसकी प्राप्ति हेतु उठाये जा रहे कदमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये इस दिशा में योजनाओं के क्रियान्वयन, समय पर इनकी आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उक्त संकल्प की सफलतम परिणिति हेतु अपनी प्रतिबद्घता व्यक्त की।
    कार्यक्रम मेें अरूण बी गुप्ता महाप्रबन्धक लोको,एमएम एवं सीडीसी, मुक्तिकांत खरे महाप्रबन्धक मा.सं, प्रविश वाष्र्णेय महाप्रबन्धक डब्लयूईएक्स एवं मॉर्डनाइजेशन, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ए.के. गोस्वामी तथा अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ भेल झांसी इकाई के शीर्ष अधिकारी गण आदि भी उपस्थित रहे। गिरीश राज उप महाप्रबन्धक एलएमई ने आभार व्यक्त किया। प्रारम्भ में झांसी इकाई प्रमुख डीके दीक्षित ने सदस्य रेलवे बोर्ड का स्वागत अभिनंदन किया।