झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव घाट कोटरा के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों बारात में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। एक युवक की मौत हो गई। दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
मध्य प्रदेश के टोरिया निवासी अभिषेक अपने दोस्त अमित व अनिकेत के साथ मऊरानीपुर के ग्राम चौका में बारात में गये थे। बारात से शामिल होकर शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल नंबर MP36 ZA 3512 से तीनों अपने-अपने घर लौटने के लिए निकले थे। जब तीनों मऊरानीपुर के गांव घाट कोटरा के पास पहुंचे तभी दूसरी ओर से अचानक तेज रफ्तार तरबूज से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गया। इससे पहले बाइक चला रहा अनिकेत कुछ समझ पाता, बाइक ट्रैक्टर में जा भिड़ी।
इस घटनाक्रम में अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अभिषेक और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, अमित की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को थाने में खड़ा करवा दिया है।