सीसीटीवी में कैद चोर की पुलिस को तलाश
झांसी। जिले की बरुआसागर नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा के घर बीती रात एक शातिर चोर ने घुस कर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ करने की वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। चोर की करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर शातिर चोर की तलाश में जुटी है।
जिले के बरुआसागर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित मतवाना मोहल्ले में नपा अध्यक्ष का निवास है। सीसी टीवी फुटेज के अनुसार गत अर्ध रात के बाद एक शातिर चोर मातवाना में चहलकदमी करते दिखाई दिया। उसने रात लगभग दो बजे नगरपालिका अध्यक्षा के आवास में इस तरह प्रवेश किया जैसे वह उस आवास व उसमें रहने वालों के बारे में भली प्रकार से जानकार है।

आवास में घुस कर चोर ने उस कक्ष को निशाना बनाया जहां अलमारी आदि में आभूषण व नगदी आदि माल रखा हुआ था। चोर ने अलमारी खोल कर सोने चांदी के लाखों के आभूषण व नगदी चुराई और उन्हें झोले में रख कर रफूचक्कर हो गया। चोर की हरकतें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस अब तफ्तीश में जुटी है।
घटनाक्रम की जानकारी सुबह लगने पर सनसनी फ़ैल गई। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं लोगों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की जल्द से जल्द खुलासे की मांग की है। इस सनसनीखेज चोरी की वारदात से नगर में दहशत का माहौल है। नागरिकों ने भी रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।