बेटा की अस्थि विसर्जन करने जा रहे माता-पिता, जीजा व ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, बहु व भतीजा घायल
झांसी। बेटा की असमय मौत से शोकाकुल परिवार पर ऐसा हृदय विदारक बज्रपात हुआ कि सभी स्तब्ध हैं। 48 घंटे के भीतर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से झांसी के दीनदयाल नगर इलाके में शोक की लहर छा गई है। सभी हतप्रभ हैं और कह रहे हैं…हे भगवान ये क्या हो गया।
दरअसल, झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत खाती बाबा के पास दीनदयाल नगर निवासी आदित्य भार्गव अपनी पत्नी चारू के साथ 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश प्रान्त के ओंकारेश्वर गया था जहां नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई थी। तलाश के दौरान नदी से बीते 17 अप्रैल को उसका शव बरामद हुआ था। आदित्य का शव गुरुवार को झांसी लाया गया, अंत्येष्टि के बाद शुक्रवार को आदित्य की रस्म उठावनी हुई थी।
उठावनी के बाद आदित्य की अस्थियों को लेकर आदित्य के पिता राजकुमार भार्गव, माता कमलेश भार्गव, पत्नी चारु भार्गव और आदित्य के जीजा पराग चौबे कार से झांसी से शुक्रवार रात 10 बजे प्रयागराज इलाहाबाद के लिए निकले थे, उनके साथ आदित्य का भतीजा भी था, जिसने आदित्य को मुखाग्नि दी थी।
झांसी से प्रयागराज जाते समय शनिवार की भोर पहर करीब 5 बजे जैसे ही कार खागा कोतवाली के प्रयागराज कानपुर हाईवे पर सुजानीपुर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने पहुंची तभी किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों और दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना-पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही डंपर चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से सभी घायलों को निकाल कर सीएचसी हरदो पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने आदित्य के पिता राजकुमार और माता कमलेश, जीजा पराग व चालक शुभम को मृत घोषित कर दिया वहीं आदित्य की पत्नी चारु और भतीजा कश्विक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस घटनाक्रम की जानकारी लगते ही झांसी में शोक की लहर दौड़ गई। बीते 48 घंटे में एक ही परिवार की पांच परिजनों की मौत से पूरा इलाका सहम गया। इस घटना के बाद से आदित्य के घर पर आसपास के लोगों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है सभी इस अनहोनी को लेकर दुखी हैं।