महोबा। प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार रात कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें महोबा जिले का नया जिलाधिकारी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी गजल भारद्वाज को बनाया गया है। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव के पद कार्यरत थीं। जिले के विकास कार्यों और ग्रामीण समस्याओं का समाधान कराना गजल के लिए चुनौती होगा। बुंदेलखंड के महोबा जिले में गजल की नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
करीब दो साल से महोबा में तैनात रहे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी का स्थानांतरण जनपद झांसी किया गया है।