• वाहन में भरी मिलीवटी शराब, उपकरण व शराब बनाने का केमिकल बरामद
    झांसी। कोतवाली थाना पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्जीय शराब माफिया को उस समय दबोच लिया, जब वह पिकप में भारी मात्रा में मिलावटी/ जहरीली शराब के अलावा कई ड्रमों में शराब बनाने का कैमिकल (ओपी) व उपकरण आदि लेकर जा रहा था। एसएसपी ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए दस हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।
    पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ओ.पी.सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अन्तर्राज्जीय शराब माफिया बुलेरो पिकप में जहरीली शराब लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ागांव गेट चौकी क्षेत्र के मैरी तिराहे के पास से एक संदिग्ध बुलेरो पिकप को पकड़ कर उसमें सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जब पुलिस ने बुलेरो की तलाशी ली तो उसमें सात ड्र्रम जिसमें ५०-५० लीटर मिलावटी/जहरीली शराब व शराब बनाने का घातक ओपी कैमीकल भरा था। इसके अलावा ८३६ बोतलों के ढक्कन, १ पैकिंग मशीन, ५७९ देशी शराब के विभिन्न ब्राण्डों के खाली क्वार्टर, ४० नकली देशी शराब के क्वार्टर बरामद किये। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ शराब की दुकानों से खाली क्वाटरों को एकत्रित कर अलग-अलग स्थानों पर ओपी कैमिकल से बनाई गई मिलावटी शराब को भरते एवं उसे असली बनाने के लिए उस पर फर्जी रैपर व बारकोड पर्ची को चस्पा कर विभिन्न स्थानों पर विक्रय करते थे।
    पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम व पता वीरबल पाल पुत्र मिही पाल निवासी ग्राम बड़ौरा बबीना तथा साथियों के नाम व पते बताए। जब उसके बारे में छानबीन की गयी तो पता चला कि वह अन्तर्राज्जीय शराब माफिया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन ५ लाख ५० हजार बतलाई है। पुलिस ने आरोपी वीरबल पाल सहित उसके तीन साथी सुजीत राय निवासी युवराज होटल के पीछे ग्राम बड़ौरा बबीना, रामसिंह कुशवाहा निवासी उडवा खादी तालाब तालबेहट व सुनील निवासी खादी तालाब तालबेहट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शराब माफियां के तीनों साथियों को दबोचने के लिए प्रयास कर रही है।
    शराब माफिया को पकडऩे वाली पुलिस टीम
    -शराब माफिया को दबोचने वाली टीम में संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, विजय कुमार स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक परमेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्दर सिंह तक्खर, सिपाही राजीव सिंह, दुर्गेश, मनोज, योगेन्द्र,सत्यपाल, शैलेन्द्र चौहान, परम गोस्वामी व रमेश कुमार द्विवेदी आदि शामिल रहे।एसएसपी ने इस टीम को दस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।