• शादी समारोह में खाना बनाकर आपे से आ रही थी घर
    झांसी। वह शादी समारोह में खाना बना कर बचे खाने की पोटलियां लेकर आपे से घर लौट रहीं थीं, किन्तु रास्ते में काल बने अंधाधुंध भागते ट्रक ने तीन जिन्दगियों को लाश में बदल दिया जबकि कई घायल हैं।
    सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्घेश्वर नगर आईटीआई निवासी ५५ वर्षीया वन्दना पत्नी पप्पू रायकवार, ६० वर्षीया गणेश कुवंर पत्नी जगदीश, ४७ वर्षीय फूलवती पत्नी भगवानदास सहित आशा पत्नी खेमचन्द्र, कस्तूरी पत्नी मूलचन्द्र, गुड्डी पत्नी हरिकिशन, सावित्री पत्नी निर्भय, कौशल्या पत्नी भरोसे व मीरा हलवाई के साथ शादी समारोह में पूड़ी बनाती है। १२ मई को ग्राम हस्तनापुर सीपरी बाजार में शादी समारोह था। शादी समारोह में पूड़ी बनाने के लिए सभी महिलायें हलवाई वीरेन्द्र कुमार पुत्र प्यारेलाल के साथ शादी समारोह में गई थी। हलवाई के साथ हैल्पर मंगल प्रजापति पुत्र मुकुल व कल्लू पुत्र लक्ष्मण व आपे चालक प्रेमकिशोर पुत्र भानूपाल भी ग्राम हस्तनापुर गये थे।
    शादी समारोह में काम करने के उपरान्त सभी महिलायें, हलवाई व हेल्पर चालक प्रेमकिशोर के साथ आपे में सवार होकर ग्राम हस्तनापुर से सिद्घेश्वर नगर के लिए रवाना हुए। जब आपे करारी स्थित मार्ग पर पहुंची, तभी तेज र तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के उपरान्त चालक ट्रक को लेकर भाग गया। उधर दुर्घटना होते ही आपे में बैठी सवारियों की चीख पुकार मच गई।राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपे में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को लेकर पुलिस मेडिकल कालेज आई। जहां जांच उपरान्त चिकित्सक ने ५५ वर्षीया वन्दना पत्नी पप्पू रायकवार, ६० वर्षीया गणेश कुवंर पत्नी जगदीश, ४७ वर्षीय फूलवती पत्नी भगवानदास को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को भर्ती कर लिया।