शादी में गाना बजाने को लेकर विवाद में छीने मोबाइल के लिए दौड़ाई थी गाड़ी 

झांसी। जनपद के गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दखनेश्वर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारात से लौट रहे डीजे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलते हुए खाई में जा गिरा। इस हादसे में डीजे पर सवार युवक अंकित अहिरवार (उम्र 28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक विनोद उर्फ कलू (उम्र 23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल, डीजे आपरेटर मृतक अंकित अहिरवार और दिलीप अहिरवार निवासी गांधी नगर, गुरसरांय शुक्रवार रात गोकुल पारा में एक बारात में गाड़ी से डीजे बजाने गए थे। इसी दौरान गाना बजाने को लेकर बारातियों से विवाद हो गया। इस दौरान बारातियों ने अंकित का मोबाइल भी छीन लिया और रफूचक्कर हो गया।

शनिवार सुबह जब अंकित अहिरवार और दिलीप अहिरवार डीजे गाड़ी से वापस लौट रहे थे तभी मोबाइल छीनने वाले बाराती सड़क पर दिखे तो अंकित और उसके साथी ने गाड़ी को तेज रफ्तार से उनका पीछा करने का प्रयास किया। इसी दौरान तेज रफ्तार डीजे वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

इस घटनाक्रम में अंकित अहिरवार निवासी गांधी नगर, गुरसरांय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा साथी विनोद घायल हो गया। घायल विनोद उर्फ कलू, निवासी नई बस्ती गुरसरांय को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि अंकित दो भाइयों में छोटा था और शादीशुदा था। उसकी एक डेढ़ साल की मासूम बेटी भी है। जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मां – बाप डेढ़ साल की बेटी और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।