झांसी। सीपरी बाजार में स्थित कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान में पुराने बाट-माप, तौल उपकरणों की सार्वजनिक नीलामी की जा रही है।

इस संबंध में विभाग द्वारा सभी विभागीय मरम्मत कर्ता/ विक्रेता/ निर्माता/ कबाड़ी को सूचित किया है कि 9 मई को कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान झांसी में पुराने बाट-माप, तौल उपकरणों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी। इच्छुक लोग उपस्थित हो कर नीलामी में सहभागी बनने की अपील की गई है।