झांसी। 7 मई को करीब 05.57 बजे थाना बबीना क्षेत्रान्तर्गत चर्च रोड़ तिराहा मनकुआ के पास बदमाशों से मुठभेड हो गई। इसमें बदमाश आशिक राजपूत के पैर में गोली लगी तथा दूसरा बदमाश धर्मेन्द्र राजपूत भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना बबीना पुलिस थाना बबीना क्षेत्रान्तर्गत चर्च रोड़ तिराहा मनकुआं के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी तभी करीब सुबह 05.57 बजे एक बजाज एक्स.सी.डी. (बिना नम्बर) बाईक से 02 व्यक्ति आते दिखे, जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति जंगल की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस फोर्स पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। काउण्टर अटैक में संदिग्ध 1 व्यक्ति के पैर में गोली लगी तथा दूसरे संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो घायल व्यक्ति ने अपना नाम आशिक राजपूत पुत्र जयदेव राजपूत निवासी ग्राम बुढ़पुरा थाना बबीना तथा दूसरे ने अपना नाम धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र स्व० मदनमोहन राजपूत निवासी ग्राम करगुवां थाना विरगाँव जनपद झांसी बताया। उक्त अभियुक्तगण थाना बबीना में पंजीकृत चोरी के मुकदमें में वांछित थे तथा इन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा 15-15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इनके विरूध्द जनपद के भिन्न भिन्न थानों पर क्रमशः 12 व 20 अभियोग पंजीकृत है।

उक्त बदमाशों से 02 तंमचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, मनकुआं सोलर प्लांट से चोरी किये गये तार एवं बजाज एक्ससीड़ी बाइक बिना नम्बर प्लेट व 4,500/- रूपये बरामद हुए हैं।