झांसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा झांसी में मासिक बैठक में उपस्थित झांसी के सभी पदाधिकारी अवर/प्रोन्नत अभियंता ने ग्रीष्म ऋतु में बेहतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु सुझावों एवं आवश्यक मटेरियल , कार्यदाई एजेंसी आदि पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में जनपद के सदस्यों का बिना आवश्यक न्यूनतम संसाधन , मटेरियल एवं मैनपावर उपलब्ध कराए क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में सभी सदस्यों ने रोष व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का प्रतिनिधि मंडल सदस्यों की समस्याओं को मंडलीय प्रबंधन के सम्मुख रख वार्ता करेगा यदि सदस्यों की जायज मांगों पर मंडलीय प्रबंधन कोई सकारात्मक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान नहीं करता हैं तो मजबूरीवश संगठन किसी भी आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
सभा की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष झांसी इं रामकुमार जी ने की सभा में इं सुनील कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष झांसी, इं राजकुमार क्षेत्रीय सचिव झांसी, इं कन्हैयालाल, इं अनिल सागर, इं शिव कुमार कुशवाहा अवर अभियंता इं ऋतिक , इं रमेश चंद्र, इं रवि कुमार गुप्ता, इं लक्ष्मी नारायण, इं विभव, इं मोहित कुमार, इं शैलेन्द्र, इं राजीव, इं विक्रम, इं विक्की वर्मा, इं रामनरेश, इं चंद्रभान, इं मनोज कुमार, इं चंद्रप्रकाश, इं पुष्पेंद्र, इं नरेंद्र कुमार, इं रामकरण, इं संजीव अन्य सदस्य उपस्थित रहे।