झांसी। रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानून व्यवस्था और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर झांसी रेल मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द अथवा शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है:
रद्द की गई ट्रेन
गाड़ी संख्या 19325, इंदौर जंक्शन – अमृतसर जंक्शन एक्प्रेस, 13.05.2025 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर जंक्शन – इंदौर जंक्शन एक्प्रेस, 15.05.2025 को रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट हुई गाड़ियां
गाड़ी संख्या 22125, नागपुर-अमृतसर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 10.05.2025 को नई दिल्ली तक ही जाएगी । गाड़ी संख्या 22126, अमृतसर- नागपुर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12.05.2025 को अमृतसर के स्थान पर नई दिल्ली से चलेगी I गाड़ी संख्या 20808, अमृतसर – विशाखापटनम हीराकुंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 10.05.2025 तथा 11.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी I