बीकेडीयस से महाविद्यालय के विकास व उन्नयन के लिए सक्रिय सहयोग मांगा 

झांसी। स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित पुरातन छात्र समिति बुन्देलखण्ड कॉलेज (बीकेडीयस) की बैठक में पदेन संरक्षक प्राचार्य एस० के० राय ने महाविद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं से महाविद्यालय के विकास व उन्नयन के लिए सक्रिय सहयोग का आव्हान किया।

बैठक में बुन्देलखण्ड कॉलेज का स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव मनाने में पुरातन छात्र छात्राओं की सक्रिय भूमिका का निर्णय लिया गया। स्थापना दिवस 12 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे कालेज के स्वर्ण जयंती सभागार में भव्यता से आयोजित करने व कॉलेज से जुडी विभूतियों को सम्मानित करने, बोकेडी के विभिन्न संकायों के निर्धन व मेधावियों को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करने, महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्षों, प्राचार्यों को वरिष्ठता से सम्मानित करने, खेल, प्रशासनिक सेवा, साहित्य, राजनीति, शिक्षा, न्याय आदि क्षेत्र में परचम लहराने वाले पुरातन छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने एवं कार्यक्रम में सभी पुरातन छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सम्मान समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आमंत्रण व्यवस्था समिति, आदि का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने की।

इस दौरान वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अरविन्द सिंह परमार, डॉ० सुदर्शन शिवहरे, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ० मनमोहन मनु, संजय तिवारी, बी०एल० भास्कर, एच०पी० वर्मा, मिलन किशोर गुप्ता, नीलम, मीना साहू, अनुराधा सिंह, भूपेन्द्र कुमार आर्य, प्रफुल्ल सक्सेना, नीलू साहू, अंजू गुप्ता, यादवेंद्र सिंह, चंद्रभान राय, नंदकिशोर भिलवारे समेत पुरातन छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन सचिव विवेक कुमार बाजपेयी ने व आभार अमित चिरवारिया ने व्यक्त किया।