घटना में प्रयुक्त असलहा, खोखा व जिन्दा कारतूस तथा बोलोरो गाड़ी बरामद

झांसी। जिले के रक्सा क्षेत्र में पुनावली-सारमऊ मार्ग पर बुधवार की रात रक्सा पुलिस व स्वाट की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों ने रक्सा के किराना व्यापारी की बुलेरा गाड़ी को चोरी किया था।

बुधवार रात रक्सा थाना प्रभारी परमिन्दर सिंह व स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह तख्खर ने एक सूचना पर पुनावली-सारमऊ मार्ग पर संदिग्धावस्था में एक चार पहिया वाहन के साथ मौजूद 2 युवकों को घेरने का प्रयास किया तो एक युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की। पुलिस की कार्यवाही में एक आरोपी के पैर में गोली लगी जबकि दसरे आरोपी को पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड लिया।

पकड़े गये आरोपियों के नाम दीपक व अजय उर्फ रिंकू बताये गये। पुलिस की गोली लगने से अजय घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 93 वाई 8853 बरामद की। आरोपियों ने बताया कि यह गाड़ी उन्होंने रक्सा के किराना व्यापारी राजेश राय के यहाँ से 5-6 मई की रात चोरी की थी। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया एक आरोपी हरियाणा निवासी दीपक की ससुराल पुनावली के किराना व्यापारी राजेश राय के घर के पास में है। जहाँ दीपक का आना-जाना लगा रहता था।

दीपक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये पुनावली आया तो उसने राजेश की बोलेरो गाड़ी को देख लिया। दीपक ने योजना बनायी और इसमें उसने अपने साथी हरियाणा निवासी अजय उर्फ रिकू को शामिल रिकू राजेश की बुलेरो गाड़ी उड़ा ले गए।

पुलिस ने अभियुक्त रिंकू उर्फ अजय जाट के कब्जे से 1 अवैध असलहा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस व तमंचे में फंसा 01 खोखा राउन्ड एवं 620 रूपये, 01 रीयलमी का मोबाइल तथा अभियुक्त दीपक कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, तमंचे की नाल में फंसा खोखा कारतूस एवं 570 रूपये, 01 रीयलमी का मोबइल बरामद किया गया है।