
झांसी। रात लगभग 12.30 बजे आई भीषण आंधी के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के बाहर पार्सल ऑफिस के सामने के पाथ वे (प्लेटफॉर्म से निकलकर रोड पर जाने का रास्ता) किनारे खड़ी एक लोडिंग गाड़ी के ऊपर सो रहे ड्राइवर के ऊपर से विशालकाय होर्डिंग गिर गई। इस घटनाक्रम में होर्डिंग से दबने से ड्राइवर की मौत हो गई यात्रियों ने उस भारी होर्डिंग को आसपास के व्यक्तियों की मदद से निकाला आरपीएफ खड़ी होकर तमाशा देखती रही। मौके पर पहुंचे रेलवे चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी टपरियन निवासी लगभग 44 वर्षीय चरण सिंह पुत्र मानसिंह लोडिंग पिकअप गाड़ी चलाता है। बुधवार देर रात वह झांसी स्टेशन के आरपीएफ थाने के पास बने पार्सल कार्यालय पहुंचा था। यहां से वह तामिलनाडु एक्सप्रेस में आ रहे पान की खेप लेने आया था, किंतु ट्रेन के आने के इंतजार में चरण सिंह गाड़ी को पार्सल कार्यालय के सामने पाथवे पर वाहन स्टैंड की चारदीवारी के निकट खड़ी कर उसके ऊपर ही सो गया।
इसी दौरान रात लगभग 12.30 बजे भीषण तूफान आ गया और स्टेशन पर लगी विशालकाय होर्डिंग तेज आवाज के साथ पिकअप पर सो रहे चालक के ऊपर आकर गिरी और वह लोडिंग और होर्डिंग के बीच दब गया। उक्त दृश्य देख कर वहां पर मौजूद रेल कर्मियों व अन्य लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन वह बुरी तरह दब गया था। जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसने दम तोड़ दिया। रेलवे डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब आंधी आई तो होर्डिंग का पिलर बेस से उखड़ गया। इसके साथ ही पिलर की वेल्डिंग भी टूट गई और भारी भरकम फ्रेम चरण सिंह के ऊपर आ गिरा। इस घटनाक्रम में कुछ रेल कर्मी भी बच गए।
घटनास्थल के विवाद में शव वर्षा में भीगता रहा
घटना की सूचना पर जीआरपी और नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसके बाद घटनास्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया। जीआरपी का कहना था कि घटना स्थल उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो नवाबाद थाने की पुलिस वह स्थान जीआरपी थाना क्षेत्र बता रही थी। इस दौरान जोरदार बारिश भी शुरू हो गई। ऐसे में सड़क पर पड़ा शव भीगता रहा और दोनों बल सीमा विवाद में उलझे रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने विवाद की स्थिति देखी तो वह शव को उठाकर कुली विश्राम गृह के पास ले गए और शव को बारिश से बचाने के लिए छज्जे के नीचे रख दिया।
उधर, सीमा विवाद के दौरान जीआरपी घटना स्थल से पल्ला झाड़ कर चली गई। इसके बाद नवाबाद पुलिस ने घटनास्थल को अपना कार्यक्षेत्र माना और ढाई घंटे बाद रात 3 बजे शव को मौके से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
अकेले कमाने वाला मृतक अपने पीछे छोड़ गया 7 बच्चे
बताया गया है कि मृतक चरण सिंह मूलतः बलिगढ़ जिला महोबा का निवासी है, किंतु लगभग 20 वर्ष से झांसी में परिवार सहित रह कर ड्राइविंग का काम करता था। मृतक के 7 बच्चे हैं, जिनमें 6 बेटी और 1 बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि 5 बच्चे अविवाहित हैं। अकेले कमाने वाले की मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा हुआ है।