Oplus_16908288

झांसी। झांसी में भीषण गर्मी के चलते बिजली कटौती आग में घी का काम कर रही है। झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और शहर में कई कई घंटों के हिसाब से बिजली कटौती होने से परिवार बेहाल हैं, पूरी रात बिजली न होने से लोग सो नहीं पाते हैं।

गर्मी से राहत के लिए लोग अनोखे अनोखे जुगाड़ लगा रहे हैं। ग्वालियर रोड पर एक परिवार ने बच्चों सहित सेंट्रल बैंक के एटीएम में शरण ले ली और इसे मजबूरी बताया। एटीएम में विश्राम करते परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ एटीएम के अंदर बैठी हुई हैं। एटीएम की एयर कंडीशनिंग ने उन्हें गर्मी से राहत दिलाई है। महिलाएं अपने बच्चों के साथ आराम से बैठी हुई हैं और गर्मी से बचने के लिए एटीएम का सहारा ले रही हैं जबकि ये एटीएम पैसे निकालने और जमा करने के लिए बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि झांसी में बिजली कटौती से परेशान जनता को बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। पीड़ित सड़क व पावर हाउस पर क्रमिक अनशन और जाम प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर काम चलाया जा रहा है।