सिन्हा का पूर्व रेलवे कोलकाता स्थानांतरण
प्रयागराज। 21 मई को आरपीएफ/उ0म0रे0 में नये महानिरीक्षक/आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर का
आगमन हुआ तथा उनके द्वारा वर्तमान महानिरीक्षक/आईजी अमिय नन्दन सिन्हा से चार्ज प्राप्त किया।
आईजी रेनू पुष्कर 1994 बैच की अधिकारी हैं और मूलरूप से लखनऊ की मूल निवासी है। वह वर्ष-2022 में महानिरीक्षक/आईजी के पद पर पदोन्नत होने के उपरान्त DFCCIL नई दिल्ली में महाप्रबन्धक के पद कार्यरत थीं। इससे पूर्व महोदया के द्वारा उ0रे0, उ0प0रे0, रेलवे बोर्ड में महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया गया है। महोदया की पहचान प्रारम्भ से ही आरपीएफ की तेजतर्रार अधिकारी के रूप में रही है। उ0म0रे0 में भी महोदया की तेजतर्रार व ईमानदार छवि के कारण रेलवे में बढ़ रहे अपराध कम होगें तथा आरपीएफ व रेलवे की अलग छवि देखने को मिलेगी।
महानिदेशक/आरपीएफ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा महानिरीक्षक/आईजी अमिय नन्दन सिन्हा को महाकुम्भ-2025 में उनके किये गये अविश्वसनीय व कठिन परिश्रम के कारण एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता में महानिरीक्षक के पद पर नई जिम्मेदारी प्रदान की गयी।