झांसी । मोंठ तहसील में एक विबाह घर में आयोजित समारोह में राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजारिया ने झांसी जिले के किसान मोर्चा का गठन करते हुए राष्ट्रभक्त किसान संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर बृजेंद्र कुमार उपाध्याय को मनोनीत किया।
इस दौरान उपस्थित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बृजेंद्र कुमार उपाध्याय को जिला अध्यक्ष बनने की बधाई प्रेषित की। किसानों ने उनके नित्य काम में आने वाली समस्याओं के संबंध में केंद्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया केंद्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सभी के साथ मिलकर किसानों को होने वाली समस्याएं यथा खाद, बीज, पानी इत्यादि को उच्च अधिकारियों से मिलकर हल करने में राष्ट्रभक्त किसान संगठन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि वह लंबे समय से किसानों के बीच काम कर रहे हैं और किसानों ने की समस्याओं से अच्छी तरह अवगत हैं । समय-समय पर तहसील, ब्लॉक, जिला स्तर पर अधिकारियों से संपर्क करके किसानों को होने वाली समस्याओं के निदान के लिए बातचीत करते रहते हैं। शीघ्र राष्ट्रभक्त किसान संगठन की तहसील और ब्लॉक इकाइयों का भी इसके साथ ही जिला की पूरी इकाई का गठन कर लिया जाएगा व सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोनू उपाध्याय, राहुल अहिरवार, उदानिया, गुबरेली, सुनील उपाध्याय, भदोरिया, राष्ट्रभक्त संगठन के युवा जिला संयोजक अर्पित, जिला सह संयोजक दिनेश सुरक्षा प्रमुख दीपक मीडिया प्रभारी मनोज सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।













