झांसी। विप्रो द्वारा संचालित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कैरियर एण्ड प्लेसमेंट सेल व शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों व एसोसिएट की भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। फ ाउंडेशन द्वारा आज घोषित परिणाम के अनुसार 12 विद्यार्थियों ने एसोसिएट पद और 14 ने शिक्षक पद के लिए क्वालीफाई किया है। एसोसिएट पद हेतु शिक्षा संस्थान के बीएड तथा एमएड के 10 एवं एमएससी रसायन विज्ञान के 02 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक पद हेतु एमएससी रसायन विज्ञान के 03, एमए हिंदी का 01, एमए अंग्रेजी के 02 और एमएससी गणित के 08 विद्यार्थी सफल घोषित किये गए हैं।
शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पुनीत बिसारिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए फाउंडेशन के खर्च पर लखनऊ बुलाया जाएगा और सफल अभ्यर्थियों को न्यूनतम 29000 रुपए वेतन पर शिक्षक तथा 31000 रुपए वेतन पर एसोसिएट पद पर उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक अथवा केरल में नियुक्त किया जाएगा। इस परीक्षा के सफल निष्पादन में विश्वविद्यालय के कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. प्रतीक अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों, समन्वयकों, शिक्षकों व सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और अपेक्षा की कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार सफलता अर्जित करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।