झांसी। गुरुवार को सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का साहू समाज झांसी के प्रतिनिधि मण्डल ने गर्मजोशी से स्वागत-अभिनंदन कर भेंट की।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव झांसी में आयोजित अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। उप मुख्यमंत्री श्री साव से सर्किट हाउस में साहू समाज झांसी के प्रमुख जगदीश साहू (पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग), हरभजन साहू, महेश साहू बगटिया, सुरेन्द्र साहू धमेले, नरेश साहू ठेकेदार, डॉ एसके साहू गांधी डिग्री कालेज, गुरु प्रसाद साहू, राकेश साहू एग्रो, रंजीत साहू, इं वीरेन साहू, आदि ने मिल कर कर वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भेंट की।

उप मुख्यमंत्री ने स्वजातीय बंधुओं से परिचय लिया और सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान गुरु प्रसाद साहू ने 25 दिसम्बर को झांसी में आयोजित साहू एम्पलाइज असोसिएशन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमंत्रित भी किया।