झांसी । जिले के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुरसरांय-मऊरानीपुर हाईवे पर दुगारा के पास यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली सीमेंट और गिट्टी से भरी हुई थी और तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर टोडी फतेहपुर थाना पुलिस ने सरकारी वाहन से घायल पुष्पा देवी (49) पत्नी शिवमंगल तथा उसके पुत्र सजन उर्फ सज्जू (27) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे का इलाज जारी है। उनकी पहचान थाना आटा, जालौन निवासी के रूप में हुई है।
घायल सज्जू ने पुलिस को बताया कि वह उल्दन के पलरा गांव जाने के लिए रास्ता पूछ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
टोडी फतेहपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, बेटे का उपचार जारी है।











