झांसी । शनिवार रात जिले के बबीना थाना क्षेत्र के गांव मनकुआं में सेना का एक ड्रोन गिरने से सनसनी फ़ैल गई। दरअसल, ग्रामीणों ने रात में अचानक आसमान में तेज मशीनी आवाज और लाइट्स ब्लिंक होते हुए एक उड़न वस्तु को देखा। कुछ ही देर में वह खेत में आकर गिर गया। यह नजारा देख गांव के लोग दहशत में आ गए, किंतु कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और सुरक्षित दूरी बना ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर सेना के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सेना के अफसर व इंटेलिजेंस टीम मौके पर पहुंच गई। सेना की टीम ने ड्रोन की जांच की और बाद में उसे अपने साथ वापस ले गई।

बताया गया कि बबीना सैन्य क्षेत्र की 7 मैक यूनिट, निगरानी के उद्देश्य से इस ड्रोन की टेस्टिंग कर रही थी। तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन अपना नियंत्रण खो बैठा और मनकुआं गांव में आ गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सेना और पुलिस ने ग्रामीणों को पूरी स्थिति की जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल सेना इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय बताते हैं कि “शनिवार रात करीब 8:00 बजे सेना का ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण गिर गया था। जिसे आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया, मौके पर स्थिति सामान्य, शांति व्यवस्था कायम है।”

चार दिन पहले भी पड़ोसी राज्य में गिरा था ड्रोन

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी पिछले दिनों बबीना आर्मी कैंट पहुंचे थे। यहां उनके सामने स्वदेशी तकनीक से तैयार यूएसएस और लॉयटरिंग म्यूनिशंस प्रणाली से विकसित ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था। इन्हीं में से एक ड्रोन ने परीक्षण के लिए 26 मई को उड़ान भरी थी। यह ड्रोन मप्र के दतिया जिले के नयाखेड़ा गांव में एक पेड़ से टकराकर वहीं गिर गया था। बसई थाना के उपनिरीक्षक सच्चिदानंद शर्मा ने सेना को जानकारी दी थी। बताया कि तकनीकी खराबी आने से वह बेकाबू होकर गांव में आकर गिर गया।