लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेली समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की प्रतिमा लगाने के संबंध में पूर्व सांसद राम नरायन साहू ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात करते हुए बताया कि इससे उत्तर प्रदेश का 7% आबादी का तेली समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय बहुत अच्छा है लखनऊ में मां कर्मादेवी की प्रतिमा लगाई जा सकती है

इस अवसर पर पूर्व सांसद साहू ने अवगत कराया की उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक धरती झांसी में मां कर्मादेवी का जन्म लगभग 1000 वर्ष पूर्व एक तेली परिवार में हुआ था जो कि हमारे समाज की आराध्य कुलदेवी हैं जिन्होंने अपनी भक्ति से भगवान जगन्नाथ स्वामी को बाल रूप में प्रकट कराकर खिचड़ी का भोग लगाया था जो कि आज भी प्रचलन में है। भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर जगन्नाथ पुरी में आज भी खिचड़ी का भोग लगाया जाता है

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में मां कर्मा देवी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सार्वजनिक अवकाश भी रहता है। भारत सरकार द्वारा मां कर्मा देवी के नाम से डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से यह मांग की गई कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसी पार्क, गोमती रिवर फ्रंट या किसी चौराहे पर मां कर्मा देवी की भव्य प्रतिमा लगाया जाना चाहिए। इससे उत्तर प्रदेश का 7% आबादी का तेली समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा।

पूर्व सांसद श्री साहू को मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय बहुत अच्छा है लखनऊ में मां कर्मादेवी की प्रतिमा लगाई जा सकती है। इस मौके पर तेली समाज के युवा अध्यक्ष व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू भी उपस्थित रहे।