झांसी। जिले के थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत नहर में डूबने से लगभग 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
दरअसल, सूरज पुत्र प्रमोद कुशवाहा निवासी करईयन पुरा, औपारा रोड, चिरगांव सोमवार सुबह अपने दोस्तों के साथ चिरगांव में छिरौना नहर पर नहाने के लिए गया था। नहर में नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि सूरज को तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से वह पानी की लहरों में संभल नहीं पाया और डूबने लगा। उसे डूबते देखते हुए उसके दोस्त असहाय नजर आए।
सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर में सूरज की तलाश शुरू करवाई। कुछ ही देर में, गोताखोरों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया। सूरज को गंभीर हालत में तुरंत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।