झांसी। शातिर दुल्हन जो पहले से ही विवाहित थी ने धोखा देकर 24 घंटे के भीतर दो शादियां कीं और जब तीसरे पति को धोखा धड़ी का पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर महिला तीसरे पति के रुपये, जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई। इतना ही नहीं तीसरे पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। परेशान पति न्याय की मांग करने कोतवाली थाना पहुंचा। पीड़ित ने हाथ में तख्ती लेकर थाने के बाहर खड़े होकर न्याय की गुहार लगाई और पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर निवासी रूपेश वर्मा की मुलाकात प्रेमनगर क्षेत्र निवासी एक महिला से हुई थी और उनमें दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। रूपेश का आरोप है कि महिला ने साजिश के तहत धोखा देकर 2 मार्च 2025 को ओरछा स्थित एक धर्मशाला में उससे शादी कर ली। बाद में उसे पता चला कि उक्त महिला वर्ष 2015 में अहमदाबाद निवासी एक युवक से विवाह कर चुकी थी और आज तक उसका तलाक नहीं हुआ है। इतना ही नहीं 3 मार्च 2025 को उस महिला ने हंसारी निवासी एक अन्य युवक से भी विवाह कर लिया।

रूपेश वर्मा ने बताया कि जब उसे महिला की सच्चाई का पता चला और उसने धोखाधड़ी का विरोध किया, तो महिला ने उसके खिलाफ उत्पीड़न शुरू कर दिया। रूपेश का आरोप है कि महिला लगातार उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने और हत्या करवाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने बताया कि बीते दिन महिला अपने पिता और भाई के साथ उसके घर आई और रुपये, जेवरात लेकर चली गई। विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

पीड़ित रूपेश वर्मा ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने और उसे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।