• चोरों ने केके पुरी में मकान को बनाया निशाना, तीन घरों में चोरी की रिपोर्ट
    झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत हाइडिल कालोनी में अवर अभियन्ता के आवास में दिनदहाड़े घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात व परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गये। वहीं आवास विकास कालोनी में भी चोरों ने लाखों का माल उड़ा दिया। शिव परिवार कालोनी व बड़ागांव गेट बाहर हुई चोरी के मामलों में कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    नवाबाद थाना क्षेत्र के हाइड्रिल कालोनी निवासी अवर अभियन्ता प्रमोद कुमार अपने सरकारी आवास में ताला लगा कर डयूटी पर गए थे। मौका देख कर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने अवर अभियन्ता के सरकारी आवास का ताला तोड़ा और अन्दर दाखिल हो गये। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी का भी ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा नगदी आदि पर हाथ साफ कर लिया, साथ ही परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी ८० सीबी-२६४८ को भी चोरी कर ले गये। अपरान्ह तीन बजे जब अवर अभियंता आवास पर खाना खाने पहुंचे तब उन्हें आवास का ताला टूटा व सामान अस्तव्यस्त मिला। अवर अभियन्ता ने थाने जाकर चोरी की लिखित शिकायत पुलिस से की।
    इसके अलावा थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत आवास विकास कालोनी केके पुरी निवासी प्रिया शर्मा के मकान में रात में चोर प्रवेश कर गए। चोरों ने घर की तलाशी लेकर मकान के अंदर रखे लगभग सात लाख रुपए व आभ् ाूषण आदि चोर कर लिए। यह घटना उस समय हुई जब वह परिवार सहित नेमीशरण घूमने गयी हुई थीं और पड़ोस के ही एक व्यक्ति को अपने मकान मेें सोने की कह गयी थीं। घटना की सूचना सीपरी बाजार पुलिस को दे दी गयी। वहीं कोतवाली थाना पुलिस को तहरीर देते हुए उन्नाव गेट बाहर शिव परिवार कालोनी निवासीपरमानन्द शर्मा भू.पूर्व सैनिक ने बताया कि १५ मई को अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हो गये और उसके घर से कीमती सामान चोरी कर ले गये। जिनकी कीमत २५ हजार रुपया है।
    कोतवाली थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बड़ागांव गेट मोहल्ला निवासी विनोद कुमार वर्मा पुत्र विद्याधर ने बताया १७ मई की दोपहर अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हो गये और उसके घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों मामलो की रिपोर्ट अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।