Oplus_16908288

झांसी । कानपुर -झांसी रेल लाइन पर गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को मोंठ स्टेशन पर उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गोरखपुर से पुणे जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के थाना शिवपुर अंतर्गत ग्राम तिलसर निवासी मिट्ठूलाल पुत्र रामविलास पासवान ट्रेन संख्या 15029 में गोरखपुर से पुणे की ओर सफर कर रहे थे। वह ट्रेन के इंजन के पीछे लगे जनरल कोच में बैठा था। गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि, जब ट्रेन मोंठ स्टेशन के पास पहुँची, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वे अचेत हो गए।

इसकी सूचना उक्त कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने मोंठ स्टेशन पर तैनात आरपीएफ को सतर्क किया। ट्रेन को रात करीब 3:26 बजे मोंठ स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी जेपी यादव और आरपीएफ जवानों ने 108 एंबुलेंस की मदद से रात 3:38 बजे मिट्ठूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसकी जानकारी लगने पर शुक्रवार सुबह उरई जीआरपी टीम अस्पताल पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यात्री की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से की गई है।