- अवैध कारोबारियों की आंख-मिचौली से रेल अधिकारी परेशान
झांसी। रेलवे स्टेशन पर अवैध कारोबारियों व रेल अधिकारियों के मध्य आंख-मिचौली का खेल चल रहा है। हालत यह हैं कि प्लैटफार्म पर अवैध वैण्डिंग के साथ-साथ अनधिकृत पानी की बोतलों व बर्फ की बिक्री की जा रही है। इसका उदाहरण आज उस समय देखने को मिला जब प्लेटफार्म नम्बर एक पर धड़ल्ले से हाथ ठेले पर सप्लाई किया जा रहा कई कुण्टल बर्फ की सिल्ली को स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना के नेतृत्व में टीम द्वारा पकड़ लिया गया, किन्तु बर्फ सप्लाई करने वाला रफूचक्कर हो गया।
गौरतलब है कि स्टेशन पर अवैध वैण्डिंग व अनधिकृत कारोबार की शिकायतें उ’चाधिकारियों को की गयी हैं। इसके चलते कई बार चेकिंग की गयी, किन्तु अनधिकृत कारोबारियों को विभागीय ब्लैक सीप द्वारा सूचना लीक कर दिए जाने से अवैध कारोबार पकड़ में नहीं आया। हाल ही में सहायक वाणि’य प्रबन्धक सीमा तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान मेें प्लेटफार्म पर खान-पान की स्टालों पर अव्यवस्थाएं पकड़ी जा चुकी हैं। किसी भी स्टाल पर जनता खाना नहीं मिलने एवं निर्धारित स्थान से अधिक में सामान फैलाए रखने को एसीएम ने गम्भीरता से लिया और कार्यवाही की चेतावनी दी। हालांकि चेकिंग की भनक लगते ही अवैध वेण्डर्स भूमिगत हो गए थे। इसी क्रम में आज स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना के नेतृत्व में मुख्य स्टेशन निरीक्षक विनय कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पीके जैन आदि की टीम ने स्टेशन पर निरीक्षण किया। इस दौरान प्लैटफार्म नम्बर एक/सात पर उन्हें एक हैण्ड ठेला पर बर्फ की सिल्ली रखी दिखाई दी। यह देख कर स्टेशन डायरेक्टर आश्चर्य चकित रह गए क्योंकि प्लेटफार्म पर बर्फ की सप्लाई का अनुबन्ध है ही नहीं। इसके अलावा चार पहिया हैण्ड ठेला का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबन्धित है।
इस पर स्टेशन डायरेक्टर सहित टीम जब बर्फ से लदे हैण्ड ठेले के पास पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। जानकारी करने पर पता चला कि चेकिंग टीम को देख कर बर्फ सप्लाई करने वाला रफूचक्कर हो गया। इस पर बर्फ की सिल्ली सहित हैण्ड ठेले को कब्जे में लेकर एलपीओ में जमा करवा दिया गया। सवाल उठता है कि प्लेटफार्म पर दर्जनों चेकिंग स्टाफ के बावजूद अनधिकृत रूप से बर्फ से लदा हैण्ड ठेला कैसे प्रवेश कर गया। जानकारी मिली है कि बर्फ सप्लायर्स द्वारा प्लेटफार्म पर नि:शुल्क शीतल जल पिलाने वालों की आड़ में अवैध बर्फ ेकी सप्लाई की जा रही है। फिलहाल स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना द्वारा अनधिकृत कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।