oplus_0

साहू समाज शक्तिकरण मिशन के संकल्प से आईएएस आईपीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लगेंगे पर

झांसी। रविवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी में साहू समाज शक्तिकरण मिशन मऊरानीपुर जिला- झांसी एवं सहयोगी संगठन स्नेही इम्प्लाइज एसोशियसन जिला झांसी के तत्वाधान में भले ही साहू समाज चिंतन शिविर व विचार गोष्ठी कार्यक्रम था, किंतु इसके इर्द-गिर्द ऐसा गम्भीर “संकल्प” था जिसने सभी को अभिभूत कर दिया और साहू समाज के गणमान्यों ने स्वैच्छिक रूप से दान देकर संकल्प की पूर्ति में सहयोग देकर प्रेरित किया।

Oplus_16908288

दरअसल, साहू समाज शक्तिकरण मिशन मऊरानीपुर द्वारा आईएएस, आईपीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु दिल्ली कोचिंग के लिए पहुंचने वाले साहू समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए मुखर्जी नगर दिल्ली में एक छात्रावास व रेस्टहाउस के निर्माण करने का संकल्प लिया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु मिशन द्वारा देश भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी में स्नेही इम्प्लाइज असोसिएशन के सहयोग से मिशन ने झांसी में चिंतन शिविर व विचार गोष्ठी एवं मेधावी छात्र/छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता मिशन के अध्यक्ष राहुल साहू नौगांव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश साहू पूर्व विधायक सदर झांसी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका साहू उप सभापति नगर निगम झांसी, राकेश साहू ठेकेदार भामाशाह व राशी साहू फाउंडर ऊर्जा फाउण्डेशन ने भागीदारी कर मिशन के उद्देश्य को खुले दिल से सराहते हुए बताया कि इससे साहू समाज की प्रतिभाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने मिशन को उद्देश्य की पूर्ति हेतु तन मन धन से सहयोग का वायदा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा एवं पीताम्बरा माता, स्वामी जी दतिया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान साहू समाज शक्तिकरण मिशन ट्रस्ट के प्रबन्धक जयप्रकाश साहू ने मिशन की गतविधियों प्रकाश डालते हुये बताया गया कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में साहू समाज का छात्रावास एवं धर्मशाला निर्माण की योजना है जिसमें समाज के प्रतिभाशाली बच्चे जो कि आई.ए.एस., आईपीएस, पी.सी.एस. आदि उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने हेतु दिल्ली पहुंचते हैं तो वहां उनके रहने, खाने, पीने व देखभाल की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उच्च प्रतियोगी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे मेधावी बच्चों की सहायतार्थ एक छात्रावास एवं एक धर्मशाला का निर्माण करने जा रहे हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के प्रचार प्रसार हेतु इस तरह के समारोह विभिन्न शहरों में आयोजित कर रहे है। इसी क्रम में झांसी में यह चौथा प्रयास है।

इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हाईस्कूल की छात्रा कु. श्रृंखला साहू सुपुत्री कैलाश साहू पूर्व विधायक झांसी सदर सहित अन्य हाईस्कूल, इण्टर टापर छात्र/छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा जमुना प्रसाद साहू (गुड्डी) अध्यक्ष साहू समाज दतिया, लखन लाल साहू अध्यक्ष साहू समाज बबीना, विकास साहू राठ, राजेश साहू नेताजी पृथ्वीपुर, देवीदास साहू नेता बीजेपी चिरगांव, जगदीश साहू छात्र नेता झांसी, महेश बगटिया, जीतू साहू, सुरेंद्र धमेले, जेपी साहू ठेकेदार, इं अविनाश साहू, बाल स्वरूप साहू पार्षद, रज्जू साहू बरुआसागर, डॉ सतीश कोटिया, जयप्रकाश कटेरिया बीडी वाले नगरा झांसी आदि को भी सम्मानित किया गया।

इसके बाद सबसे पहले जब रज्जू साहू की पुत्री ऊर्जा फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राशि साहू ने जैसे ही मिशन के छात्रावास व गेस्ट हाउस हेतु 101000 रुपए दान की घोषणा की तो उत्साह उमड़ पड़ा। इस मिशन में रेलवे से सेवा निवृत्त राजू साहू उर्फ राजकुमार ने जो घोषणा की उसको सभी ने सराहा। उन्होंने वायदा किया कि वह छात्रावास की जमीन की कुल कीमत का एक प्रतिशत दान में देंगे और यदि जरूरत पड़ी तो इसके अतिरिक्त भी सहयोग करेंगे।

दान दाताओं में रामपाल मोदी द्वारा 100000 रुपए, पारस साहू सन ऑफ कैलाश साहू ठेकेदार 51000 रुपए, डॉ आदित्य साहू 21000 रुपए, राकेश साहू एग्रो 11000 रुपए, चंद्रशेखर एडवोकेट 11000 रुपए, जगदीश साहू शिक्षक 21000 रुपए, राजेश साहू पृथ्वीपुर 11000 रुपए, सुरेंद्र साहू धमेले 11000 रुपए,
लक्ष्मण साहू आरपीएफ 11000 रुपए, गोविन्दास साहू सुट्टा वाले 11000 रुपए दान देकर तालियां बटोरीं।

मिशन के प्रबन्धक जयप्रकाश साहू ने मां कर्मा के वंशजों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी झांसी में शुरुआत इतनी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि झांसी में शुरुआत शुभ मुहूर्त है, अब उक्त संकल्प को पूरा होने में देर नहीं लगेगी।

कार्यक्रम में संतोष साहू सूरी, कमलेश साहू वेडिंग स्क्वायर, राम कुमार साहू वरिष्ठ पत्रकार, स्नेही इंम्प्जाइज के अध्यक्ष डा० एल० सी० साहू, डॉ० आर०सी० साहू ट्रस्ट के उप प्रबन्धक, इंजी० वीरन साहू, ट्रस्ट के पदाधिकारी जो राठ, नौनांव, मऊरानीपुर, झॉसी, सागर, इन्दौर, अहमदाबाद के अलावा अन्य शहरों से चिरगांव, बबीना, दतिया, डबरा, ग्वालियर, ललितपुर आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप साहू अध्यापक एवं ट्रस्ट के महामंत्री गुरुप्रसाद साहू संस्थापक स्नेही ईम्प्लाइज एसोसिएशन जिला झाँसी के द्वारा किया गया। अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल साहू द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।