Oplus_16908288

भाजपा महानगर अध्यक्ष, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ की मध्यस्था से मामला हुआ शान्त

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में विवाह घर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गए पार्षदों ने वहां धरना खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गए पार्षदों ने वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पहुंचे भाजपा के महानगर अध्यक्ष, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और शहर कोतवाल के बीच हुई मध्यस्था से करीब डेढ़ घंटे बाद मामला शान्त हो गया।

कोतवाली शहर क्षेत्र के थापक बाग निवासी पार्षद राजेश्वरी तिवारी (वार्ड नंबर 39) के पुत्र राहुल तिवारी और उनके साथ भाजपा पार्षद बंटी बुंदेला आदि लोग बुधवार सुबह कोतवाली थाना पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व भाजपा की मंडल समीक्षा चल रही थी इसी दौरान पार्षद राजेश्वरी तिवारी के पड़ोस में स्थित विवाह घर का संचालक आया और गाली गलौज कर अभद्रता करने लगा। इस बात पर कोतवाली पुलिस ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जांच कराने की बात कही।

इस दौरान भाजपा पार्षद और कोतवाली पुलिस के बीच कुछ कहा सुनी हो गई। जिसके बाद भाजपा पार्षद कोतवाली में धरने पर बैठ गए। भाजपा पार्षदों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही अन्य भाजपा पार्षद भरत सेन, प्रदीप खटीक, बंटी सोनी सहित अन्य दलों के पार्षद उमेश जोशी, आशीष रायकवार सहित बिजौली के पूर्व पार्षद पति आदर्श गुप्ता वहां पहुंचे और धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए।

इधर, जानकारी मिलते ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार भी कोतवाली थाने पहुंचे। थाने में धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने धरने पर बैठे सभी पार्षद और पीड़ित पार्षद पुत्र राहुल तिवारी से वार्ता की। इसके बाद सभी पार्षद धरने से उठकर शहर कोतवाल के चैंबर पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष, सिटी मजिस्ट्रेट की मध्यस्था से मामला शान्त हो गया। बताया गया कि पीड़ित पार्षद की शिकायत पर पुलिस अफसरों से वार्ता की गई है । उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करेगी।