- राष्ट्रीय संगठक का दावा 5 वर्षों में होगा राम मंदिर का निर्माण
झांसी। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाब चंद्र दुबे ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से विजयी सांसद अनुराग शर्मा को बधाई दी। उन्होंने बताया कि शिवसेना हिंदुत्व की पुजारी है, हिंदुओं के हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे का शुरू से देश को भगवा बनाने का संकल्प रहा है शिवसेना अब देश को भगवा में बनाने की मुहिम चलाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का संपूर्ण झंडा भगवा रंग का है तो अब इसी रंग में देश को रंगने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि शिवसेना के एजेंडे में राम मंदिर निर्माण प्राथमिकता पर है यह हिंदुओं के दिलों में बसने वाला एजेंडा है जिसे आगामी 5 वर्ष में किसी भी कीमत पर पूरा किया जाएगा। शिव सेना के झांसी में दो भागों में विभ् ााजित होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि वह एकजुटता के प्रयास करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देशों के तहत शिवसैनिक प्रदेश में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर जनाधार मजबूत करेंगे। प्रदेश सचिव संतोष खटीक ने कहा कि राष्ट्रीय संघटक गुलाब चंद्र दुबे के झांसी दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। इस दौरान रवि द्विवेदी, ममता कश्यप, राहुल, प्रदीप रंगलानी, सोनू, कैप्टन महेश, अंकित, अजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।









