झांसी। एजुकेशनल एंड माइनोरिटीज वेल्फेयर सोसायटी के तत्वाधान में अमेरिका के वर्मिधन शहर में विश्व पुलिस गेम्स मुक्केबाजी स्पर्धा 2025 में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रचने वाली झांसी की बेटी इमरोज खान को मदर इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष नावेद खान ने अपने संबोधन में कहा कि बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी जनपद झांसी को वीरांगना रानी झांसी के अदम्य साहस और शौर्य के लिए जानी जाती है। इसी नगरी में जन्मी पली बढ़ी छनियापुरा जैसे पिछड़े क्षेत्र से निकलकर हमारी बेटी इमरोज ने हाल ही में हिंदुस्तान के लिए स्वर्ण पदक जीत कर यह साबित कर दिया कि हमारे देश की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं l
संस्था प्रबंधक मोहम्मद फारूक एडवोकेट ने इमरोज की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इमरोज का खेल के प्रति संघर्ष समर्पण और उनकी सफलता आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है इनको सम्मानित करते हुए हम खुशी का अनुभव कर रहे हैं l
इस अवसर पर इमरोज के पिता मोहम्मद इशाक, भाई फैजान खान, कोच रशीद अहमद, समीर खान, राजेश चौरसिया एड. राशिद मंसूरी, अब्दुल खलील, अशरफ अली, कदीम अहमद, लोकेश भट्ट, फिरोज खान,रमजान सर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l संचालन एवं आभार पूर्व सभासद अब्दुल जाबिर ने व्यक्त किया l