झांसी। चिन्मय मिशन झाँसी के तत्वाधान में चिन्मय गीता गायन प्रशिक्षण कार्यशाला लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कालेज झाँसी के सभागार में विद्यालय के प्रबंधक राकेश पाठक, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह की विशिष्ट उपस्थिति तथा आचार्य ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य के सानिध्य में हुआ।

कार्यक्रम संयोजक आर पी गुप्ता, सचिव मुकेश गुप्ता एवम शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवम सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य रुप से ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य द्वारा गीता के पन्द्रहवे अध्याय पुरुषोत्तम योग को अति सरलतम ढंग से समझा कर दिया गया। साथ ही साथ मोबाइल के ऑडियो क्लिप में गाये गए गायन को उच्च स्वर में प्रस्तुत किया। सभी शिक्षकाओं ने इतने सरल ढंग से गीता के संस्कृत श्लोक सीखने पर प्रसन्नता प्रकट की।

संयोजक आर पी गुप्ता ने गीता गायन के लिए बनाए गए छात्र छात्राओं के छह ग्रुपों को स्पष्ट किया तथा बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रत्येक ग्रुप में दो –दो बच्चों का चयन किया जाना है। प्रशिक्षण में एल वी एम इंटर कालेज झाँसी के संजय कुमार शर्मा व रतन सिंह यादव, लोकमान्य कन्या की सुनीता सिंह, व्या श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, शुभांगी, ऋतु शर्मा, हेमलता, मोहिनी शुक्ला, रेणु सिंह, हरीतिमा, आकांक्षा, मधु शर्मा, सपना गुप्ता, वत्सला राज आदि एवं चिन्मय सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर गीता गायन संयोजक आर पी गुप्ता ने सभी का आभार अर्पित किया।