– डॉ. संदीप सरावगी के आतिथ्य में नगर में हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम

झांसी। होली के पावन पर्व पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी में संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष, समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के आतिथ्य में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।

होलिकोत्सव पर परंपरा अनुसार विभिन्न जगहों पर होलिका दहन किया गया। सर्वप्रथम गोंदू कंपाउंड वार्ड न. 50 में अनिल नाहर द्वारा आयोजित होलिका दहन में मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का पुष्पमाला एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया। संदीप सरावगी द्वारा विधि- विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के बीच होलिका में अग्नि प्रज्ज्वलित की। होली है के शोर के साथ ही होलिका धू-धू कर जल उठी। होलिका को स्वाहा करती लपटों को लोगों ने नमन किया और सुख समृद्धि की कामना करते गेहूं की बालियों को होलिका की आग में जलाकर इसे प्रसाद रूप में स्वीकार किया। समाजसेवी संदीप सरावगी द्वारा होलिका दहन एवं परिक्रमा कर शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सभासद गोकुल दुबे, अनूप करोसिया, कमल नाहार, गोलू नाहार, सचिन वाल्मीकि, प्रमोद बाल्मीकि, जितेंद्र बाल्मीकि एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, राकेश अहिरवार, राजू सेन, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, विशाल सिहोते, राहुल अहिरवार, हर्षित राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इसके बाद डॉ संदीप सरावगी ने अपने साथियों के साथ अन्य स्थानों पर होलिका दहन व रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लेकर होली के इन्द्र धनुषी रंग बिखरे।