झांसी। प्रदीप कुमार सिंह द्वारा झाँसी मंडल गति शक्ति यूनिट में मुख्य परियोजना प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया गया है | श्री प्रदीप की पहली पोस्टिंग बोकारो स्टील सिटी दक्षिण पूर्वी रेलवे में सहायक मंडल सिग्नल टेलीकॉम इंजीनियर के रूप में हुई। वह भारतीय रेलवे सिग्नल और दूर संचार इंजीनियर्स सेवा 2000 बैच से हैं। उन्होंने मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के रूप में सिग्नल वर्क शॉप सहित पूर्वोत्तर रेलवे और कोर में विभिन्न पदों पर काम किया है। उन्होंने सीनियर डीएसटीई वाराणसी डिवीजन और लखनऊ डिवीजन के रूप में रेल सेवाएं दे चुके है।

उन्होंने डिप्टी चीफ सिग्नल और टेलीकॉम इंजीनियर (निर्माण) उत्तर पूर्व रेलवे और सीएसटीई प्रोजेक्ट (CORE) के तौर पर भी कार्य किया है। उन्होंने विदेश में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमें (चीन) में हाई स्पीड ट्रेनिग और इनसीड (सिंगापुर) तथा आईसीएलआईएफ (मलेशिया) में प्रबंधन प्रशिक्षण शामिल है।