आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही को सभी ने सराहा 

झांसी। नगर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है। शुक्रवार की रात को आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने अचानक कार्रवाई से शराबियों में अफरातफरी मच गई। टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए कई लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए शराबियों का चलन किया गया। इस कार्यवाही को सभी ने सराहा।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। थाना नवाबाद पुलिस और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मनोज कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त टीम द्वारा इस अभियान के तहत इलाहाबाद बैंक चौराहा, परशुराम चौक, जीवनशाह, इलाईट चौराहा आदि स्थानों पर सार्वजनिक रूप से मदिरापान करने वाले 11 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नवाबाद थाने में विधिक कार्यवाही की गई और दुकानदारों के साथ उपस्थित लोगों को भी हिदायत दी गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।