झांसी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान 

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे०सु०व० / उ०म०२०/प्रयागराज के द्वारा मानव तस्करी रोकथान के क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों एवं इस बुराई को खत्म करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 17 नवंबर को क्राइम विंग आर०पी०एफ० झाँसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी पर जनपदीय पुलिस से ए०एच०टी०यू० एवं जी०आर०पी० व रेलवे चाइल्ड लाइन व आर०पी०एफ० पोस्ट से समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान निरीक्षक सुश्री शिप्रा क्राइम विंग आर०पी०एफ० झाँसी द्वारा चलाया गया, जिसमें रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन से विलाल उलहक (कोओर्डिनेटर), श्वेता वर्मा (सदस्य), रेखा करौठिया (सदस्य), जनपदीय पुलिस झाँसी से ए०एच०टी०यू० प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह, उप नि० मुकेश कुमार, आरक्षी संध्या व हे० का0 अजय त्रिपाठी, आर0पी0एफ0 पोस्ट/ क्राइम विंग आर०पी०एफ० से उप निरी0 उमा यादव, सहायक उप निरी0 विश्राम सिंह, सहायक उप निरी0 शब्बीर खान व सहायक उप निरी0 नवीन कुमार एवं अन्य स्टाफ तथा जी०आर०पी० से उप निरी0 अजीत कुमार मय स्टाफ के उपस्थित रहे। जागरुकता अभियान प्लेट फॉर्म नं0 01 व 04 पर अधिक भीड़भाड़ वाले रेलवे प्लेट फार्मों पर किया गया। इसके अन्तर्गत लोगों के अवगत कराया गया कि यदि कोई नाबालिग बच्चा संदिग्ध अवस्था में रेलवे प्लेट फार्म / ट्रेन के अन्दर पाया जाता है अथवा कोई बच्चा किसी अभिभावक से अचानक विछुड़ जाता है तो इसकी सूचना रेलवे हेल्प लाइन नं0 139 अथवा यू०पी० पुलिस हेल्प लाइन 112 या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को अविलम्ब प्रदान करें ताकि कोई बच्चा किसी गलत हाथ में पड़ कर मानव तस्करी का शिकार न हो जाये।